साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू होने वाला है. फरवरी में बैंक जाने से पहले एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि फरवरी में 28 में से 12 दिन बैंक बंद रहेंगे . आरबीआई ने फरवरी (Bank Holidays in February) महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आपको बता दें कि फरवरी माह में चार रविवार हैं जो 6, 13, 20 व 27 फरवरी को पड़ेंगे. आरबीआई ने जो 12 छुट्टियों की घोषणा की है वह सभी राज्यों में संभवत: प्रभावी नहीं होंगी. हालांकि आपको फरवरी माह में बैंक जाना है तो पहले बैंक की हॉलिडे लिस्ट को चेक कर लें.
यह भी पढ़े – महाराष्ट्र के गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, जानिए यात्रियों की हालत
फरवरी माह में बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती और डोल जात्रा सहित छह छुट्टियां होंगी. जिसके कारण देश भर में बैंक रहेंगे. जबकि बैंक वर्किंग डे नियमावली के तहत दूसरे व चौथे शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. ऐसे में कुल 12 दिनों तक बैंकों में कारोबार बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी कस्टमर आरटीजीएस, एनईएफटी सहित चेक क्लियरेंस का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा. हालांकि कस्टमर एटीएम, इंटरनेट बैकिंग, नेट बैकिंग सहित अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.
2 फरवरी: सोनम लोचर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी: सरस्वती पूजा, श्री पंचमी, बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
15 फरवरी: मोहम्मद हज़रत अली का जन्मदिन/लुई-नागई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)
16 फरवरी: गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
साप्ताहिक अवकाश: 6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी: महीने का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story