देहरादून: सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर एक ठग ने दो युवकों से 6 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का अधिकारी बताकर भरोसा दिलाया और ओएनजीसी (ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन) का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फर्जीवाड़े की शुरुआत: अधिकारी बनकर बनाया शिकार
पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र के डडोली तल्ली गांव निवासी छवाण सिंह ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि अक्टूबर 2023 में उनकी मुलाकात देहरादून के धर्मपुर निवासी अविनाश चमोली से हुई थी। अविनाश ने खुद को पीडब्ल्यूडी में अधिकारी बताते हुए कहा कि विभाग में कुछ पद खाली हैं और वह नियुक्ति करवाने में मदद कर सकता है।
युवाओं को नौकरी का लालच: 6 लाख रुपये की डिमांड
छवाण सिंह के बेटे तेग सिंह और उनके परिचित पान सिंह निवासी जयखाल अल्मोड़ा के बेटे गोविंद सिंह उस समय नौकरी की तलाश में थे। अविनाश ने दोनों से पीडब्ल्यूडी में नौकरी दिलाने के बदले 6 लाख रुपये मांगे। दोनों युवाओं ने विश्वास कर रकम चेक और यूपीआई के जरिए आरोपी को दे दी।
ओएनजीसी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया गुमराह
कई महीने बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो युवाओं ने दबाव बनाया। इस पर आरोपी ने बहाना बनाते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी में नियुक्ति संभव नहीं हो पाई। उसने ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर दोनों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए। लेकिन जब पीड़ित ओएनजीसी के कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि पत्र पूरी तरह फर्जी हैं।
धमकी देकर डराने की कोशिश
जब युवाओं ने ठगे गए रुपये वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस पर दोनों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि एसएसपी कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी अविनाश चमोली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस भेजा है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढें- कोटद्वार सड़क हादसा: खाई में गिरी जीप, चालक की मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती