देहरादून: राजधानी में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में ठगों ने शेयर बाजार और पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर दो लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 57 लाख की ठगी
देहरादून के राजपुर रोड की रहने वाली युवती शिवानी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिवानी ने बताया कि 15 जुलाई को उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर बाजार में निवेश से जुड़े फायदे बताए गए थे। जब उसने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया तो उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में 200 से ज्यादा लोग पहले से जुड़े हुए थे।
ग्रुप एडमिन राजेश शर्मा ने शिवानी से संपर्क कर एक लिंक भेजा और उससे एक ऐप डाउनलोड करवाया। इस ऐप के जरिए ठगों ने युवती को सस्ते शेयर खरीदने और मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। शिवानी ने 22 जुलाई से 5 अगस्त के बीच करीब 57 लाख रुपये इस ऐप के माध्यम से निवेश कर दिए।
जब उसने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो वह विफल रही। राजेश शर्मा से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला और उसे व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया गया। इसके बाद शिवानी को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है।
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 6.8 लाख की ठगी
दूसरे मामले में नारायण विहार कारगी रोड के रहने वाले अतुल कश्यप को साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 6.8 लाख रुपये ठग लिए। अतुल ने बताया कि 29 जुलाई को उनके पास आस्था राठी नाम की युवती का फोन आया, जिसने खुद को एक बेंगलुरु स्थित कंपनी की एचआर बताया।
युवती ने एक मार्केटिंग प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। शुरुआत में अतुल ने 1950 रुपये का निवेश किया, जो तुरंत उनके खाते में कमीशन के साथ वापस आ गया। इसके बाद ठगों ने और निवेश करवाने का दबाव बनाया।
ठगों ने दावा किया कि सॉफ्टवेयर एरर की वजह से उनकी रकम अटकी हुई है और इसी बहाने उनसे 6.8 लाख रुपये जमा करवा लिए। बाद में ठगों ने संपर्क बंद कर दिया। अतुल ने मामले की शिकायत पटेलनगर कोतवाली में दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान लिंक, ऐप और फोन कॉल्स से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार के निवेश से पहले पूरी जानकारी हासिल करें।
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों ने शहर में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई कर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।