“दून की सड़कों पर आधी रात को गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में, देर रात तीन युवक बिना हेलमेट के बुलेट पर सवार होकर सड़कों पर दहशत फैलाते नजर आए। उनके हाथों में डंडे और लोहे की रॉड थीं, जिन्हें वे खुलेआम लहराते हुए दबंगई दिखा रहे थे। राहगीरों ने जब इस गुंडागर्दी को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी।
आइएसबीटी क्षेत्र में आधी रात को दहशत फैलाने की घटना
देहरादून के आइएसबीटी क्षेत्र में 24 अगस्त की रात, पटेलनगर कोतवाली के अंतर्गत, तीन युवक बिना हेलमेट के बुलेट पर सवार होकर सड़कों पर आतंक मचा रहे थे। उनके हाथों में डंडा और लोहे की रॉड थी, जिसे वे बार-बार हवा में लहराते हुए डर और आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना को देखकर कुछ राहगीरों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि उन्होंने यह सब सिर्फ मस्ती के लिए किया था। इसके बाद, पुलिस ने तीनों युवकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया और उनकी बुलेट को सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवकों की पहचान इब्राहिम निवासी चांदपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, दीक्षित निवासी क्लेमेटटाउन, और हर्ष निवासी क्लेमेटटाउन, देहरादून के रूप में हुई है। इस घटना को देखते हुए पुलिस ने सख्त कानूनी कार्रवाई की है।
पिछले मामलों से भी जुड़ा
यह पहली बार नहीं है जब दून की सड़कों पर इस तरह की दबंगई देखने को मिली है। इससे पहले भी, 15 अगस्त की रात को क्लेमेटटाउन में कुछ दबंगों ने एक छात्र को बुरी तरह से पीटा था। इस तरह की घटनाएं, खासकर आइएसबीटी, क्लेमेटटाउन, राजपुर रोड, प्रेमनगर, और रायपुर जैसे क्षेत्रों में, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
यह भी पढें- देहरादून में पैगम्बर पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन