देहरादून: शहर की सड़कों पर अवैध खुदाई और मनमाने ढंग से मलबा फेंकने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के सड़क खोदने या अवैध मलबा डंपिंग पर संबंधित एजेंसियों और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मलबा डंपिंग के लिए टेंडर में ही हो प्रावधान
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसियां अपने टेंडर में ही मलबा निस्तारण के लिए स्थान निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर मलबा मनमर्जी से फेंकने की प्रवृत्ति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी एजेंसी नियमों का उल्लंघन करेगी, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
सड़कों की खुदाई पर नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश
बंसल ने कहा कि अवैध खुदाई पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है, और अब मलबा डंपिंग पर भी सख्ती से नजर रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि व्यस्त क्षेत्रों में सड़क खुदाई केवल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच की जा सकती है, ताकि यातायात बाधित न हो। साथ ही, निर्माण कार्य के दौरान संबंधित विभागों को अपने कर्मचारियों की मौके पर मौजूदगी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करनी होगी।
समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करना अनिवार्य
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध निर्माण कार्य का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना को अनिश्चितकाल तक लंबित नहीं रखा जा सकता, क्योंकि यह जनसुविधा और सुरक्षा से सीधा जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि निर्माण प्रक्रिया में मलबा डंपिंग स्थल और समय-सीमा तय करना इंजीनियरिंग के बुनियादी सिद्धांतों में शामिल है, जिसे सभी अभियंताओं को जिम्मेदारी से लागू करना होगा।
बार-बार खुदाई की समस्या से निपटने के प्रयास
बैठक में बंसल ने पेयजल निगम, ऊर्जा निगम और यूयूएसडीए के अधिकारियों को फटकार लगाई, जो अपने कार्यों को लेकर अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने सभी कार्यों पर रोक लगाते हुए निर्देश दिया कि अब अनुमति प्रक्रियाएं एक टेबल से संचालित होंगी, ताकि सभी विभागों के कार्यों को समन्वित ढंग से निपटाया जा सके और बार-बार सड़कों की खुदाई से बचा जा सके।
बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उपजिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मोहित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश
बंसल ने जोर देकर कहा कि व्यस्त सड़कों और बाजार क्षेत्रों में निर्माण कार्य केवल रात के समय ही किए जाएं। दिन के दौरान यातायात बाधित करने वाले कार्यों पर पूरी तरह रोक होगी। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सड़कों की खुदाई करते समय अन्य विभाग अपने काम समन्वित रूप से निपटा लें, ताकि भविष्य में दोबारा खुदाई की आवश्यकता न पड़े। जिलाधिकारी बंसल के इन निर्देशों से स्पष्ट है कि देहरादून में अव्यवस्थित निर्माण गतिविधियों और यातायात बाधाओं पर अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि शहर की सड़कों को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके।
यह भी पढें- देहरादून में सीएम धामी की उपस्थिति में मनाया गया भव्य दशहरा, बड़ी संख्या में लोग शामिल, रावण दहन