देहरादून रेलवे स्टेशन पर राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना जीएसटी बिल के सामान को जब्त किया। टीम के अचानक पहुंचने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में ऐसा सामान बरामद हुआ, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के लाया गया था। अधिकारियों ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए इन वस्तुओं को जब्त कर लिया। इस छापेमारी से व्यापारियों और स्टेशन पर मौजूद अन्य लोगों में हलचल मच गई। जीएसटी टीम की इस कार्रवाई को कर चोरी रोकने के लिए एक सख्त कदम माना जा रहा है।

यह भी पढें- 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आज: सजा स्टेडियम, गृहमंत्री होंगे मुख्य अतिथि; सीएम ने दिए भव्य आयोजन के निर्देश

Leave A Reply