Demo

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। यह कूच उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में एकत्र होकर हुंकार भरी। पुलिस ने सीएम आवास की ओर बढ़ते इस जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में बल तैनात किया था।बेरोजगार संघ ने पहले ही घोषणा की थी कि यदि पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पांच वर्षों की आयु सीमा छूट नहीं दी जाती, तो वे राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करेंगे।

शनिवार को गांधी पार्क में हुए धरने में युवाओं ने इस संकल्प को दोहराया और “करो या मरो” रैली का आह्वान किया।प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि पिछली पुलिस भर्ती के समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि अगली भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बावजूद इसके, इस बार छूट न मिलने से युवाओं में गहरा आक्रोश है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार ने 30 अक्तूबर को संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि सरकार आयु सीमा छूट के मामले पर विचार कर रही है।

इस आश्वासन के चलते संघ ने आठ नवंबर तक धरना प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय लिया था।बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आठ सालों में पहली बार पुलिस भर्ती का अवसर मिला है और जिन युवाओं ने अब तक फॉर्म नहीं भर पाए, उनके साथ अन्याय हो रहा है।

यह भी पढें- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ों पर बारिश और हिमपात की संभावना

Share.
Leave A Reply