चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़
देर रात देहरादून जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई। देहरादून देहात के मांडुवाला क्षेत्र में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, दूसरी मुठभेड़ में बदमाश घायल
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। कुछ समय बाद थाना सेलाकुई के भाऊवाला क्षेत्र में पुलिस और बदमाश का फिर से सामना हुआ। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर घायल बदमाश से पूछताछ की।
हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के रूप में हुई है। वह थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और अनैतिक देह व्यापार सहित 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी लक्ष्मण की संलिप्तता पाई गई थी।
अपराधी से बरामद हथियार और वाहन
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल और 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण लंबे समय से वांछित था और उस पर निगरानी रखी जा रही थी।
एसएसपी ने जारी किए सघन चेकिंग अभियान के निर्देश
एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मुठभेड़ और गिरफ्तारियां यह दिखाती हैं कि पुलिस अपराधियों पर लगातार दबाव बनाए हुए है।
यह भी पढें- संसद में गूंजा उत्तराखंड का खनन और भूकंप का मुद्दा, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रखीं अहम बातें