Demo

चौकी इंचार्ज विक्रेंद्र कुमार ने बताया है कि रविवार को पांच-छह युवक गुनियाल गांव क्षेत्र में घूमने गए थे। इस दौरान वह नहाने के लिए नदी में उतर गए, नहाते हुए 18 वर्षीय अभिषेक निवासी जीएमएस रोड निरंजनपुर डूबने लगा।

साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं पाए। इसके बाद साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी।गुनियाल गांव के पास नहाते हुए नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ घूमने गया था। राजपुर थाना पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची,उन्होंने व एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया है।

डीप डाइविंग टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद अभिषेक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मानसून सीजन में बरसात के चलते अचानक नदी नाले उफान पर आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें:– युवती के साथ की गंदी हरकत शादी का वादा करके, गर्भवती होने पर दिखाया अपना असली रंग; फिर हुआ ये

उन्होंने आमजन से अपील की है कि नदी और नालों में जाने से बचें। इसके अलावा वाहनों को नदी, घाट, नहर, बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पार्क न करें।

Share.
Leave A Reply