उत्तराखंड में देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है। अल्मोड़ा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत यह महिला डॉक्टर अपने पिता के साथ देहरादून से अल्मोड़ा के लिए जा रही थीं। सोमवार रात करीब 11:30 बजे उन्होंने बी-2 कोच में अपनी सीट ली। इसी दौरान, देहरादून निवासी राजीव शर्मा, जो अपनी पत्नी और बहन के साथ बी-1 कोच में यात्रा कर रहे थे, महिला डॉक्टर के कोच में आकर उनके फोटो लेने लगे।महिला डॉक्टर ने जब इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपी राजीव शर्मा ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की। इस पर कोच में अन्य यात्री और टीटी भी वहां पहुंचे, लेकिन स्थिति शांत नहीं हो सकी। मामला और बढ़ गया जब ट्रेन मंगलवार की सुबह काठगोदाम स्टेशन पर पहुंची और दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए। इसके बाद महिला डॉक्टर ने स्टेशन पर जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।जीआरपी थाना काठगोदाम के इंचार्ज नरेश कोहली के अनुसार, घटना देहरादून से हरिद्वार के बीच हुई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी राजीव शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 352 के तहत सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की विवेचना को अब देहरादून जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया गया है, और मामले की आगे की जांच की जा रही है।इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की चिंता को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढें- रुड़की में दिल दहलाने वाला मामला: युवक ने वीडियो कॉल पर मां को दी आत्महत्या की जानकारी, फिर हो गया लापता