Demo

उत्तराखंड के देहरादून जिले के कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। हादसे में इनोवा कार पहले एक कंटेनर से टकराई और फिर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामले में कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

किशननगर से चली कार ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस के मुताबिक, कार किशननगर चौक से चली थी और ओएनजीसी चौक के पास अचानक अनियंत्रित होकर पहले कंटेनर से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट कंटेनर के पिछले हिस्से से चिपक गया और इसके बाद कार उल्टी दिशा में 100 मीटर तक जाकर एक पेड़ से टकराई। हादसे में मौके पर ही छह युवक-युवतियों की जान चली गई।

मृतकों की पहचान और हादसे की भयावहता

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान गुनीत (19) निवासी जीएमएस रोड, कुणाल (23) मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश और वर्तमान निवासी राजेंद्र नगर, नव्या गोयल (23) निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा (20) निवासी कांवली रोड, और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। वहीं, सिधेश अग्रवाल (25) गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कुछ शवों के अंग बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।

देहरादून में दो अन्य हादसों में भी दो लोगों की जान गई

देहरादून जिले में हुए दो अन्य सड़क हादसों में भी दो लोगों की मौत हो गई। किच्छा क्षेत्र में वार्ड 19 सिरौलीकला के निवासी 60 वर्षीय सुभान शाह सड़क पार कर रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद युवकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसी तरह, गदरपुर में रविवार देर रात सौरभ उर्फ शेरू की भी अज्ञात वाहन से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस की अपील और जांच जारी

पुलिस ने इन सभी मामलों में विस्तृत जांच शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों से अपील की है कि सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाएं और रात में अधिक सतर्क रहें।

यह भी पढें- देहरादून में महिला सुरक्षा के लिए डीएम और एसएसपी ने की विशेष पहल, बाइक पर किया शहर का निरीक्षण

Share.
Leave A Reply