देहरादून से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की IMA में Organized Group C की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए मुन्नाभाई।
बता दे की IMA में Organized Group C की परीक्षा में Bluetooth से नकल कर रहे 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से bluetooth electronic device बरामद हुई है।
वही जिसके बाद IMA Administration द्वारा तीनों आरोपियों को Police के हवाले किया गया। आरोपियों के खिलाफ Uttar Pradesh Public Examination Act 1998 IT Act की धारा 66d के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। Sukhbir Rohit और Sarwan को गिरफ्तार किया गया। कहा जा रहा है की तीनों आरोपी हरियाणा के जींद इलाके के रहने वाले हैं।