Demo

कोटद्वार में देर रात से हो रही बारिश का प्रकोप जारी है. सिक्कड़ी में नदी में तेज पानी आने से एक वाहन बह गया है. वाहन में सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटद्वार में भी बारिश का सिलसिला जारी है. नदी और नाले उफान पर हैं. कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव हो गया है.

बारिश के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हो रही है. कई क्षेत्रों में सड़कें बंद हो गई हैं.

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा है कि भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. लोगों को नदी और नालों के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Share.
Leave A Reply