Demo

काशीपुर में एक छात्र पर तीन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया।

पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।काशीपुर में किसी बात को लेकर एक छात्र पर तीन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।दुर्गा कॉलोनी निवासी वंश शर्मा मोहल्ला कटोराताल स्थित उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र हैं।

शुक्रवार दोपहर एक बजे छुट्टी के बाद वंश बाइक से पॉलीटेक्निक वाली गली से होता हुआ घर लौट रहा था।इसी दौरान पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। युवकों ने अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो एक युवक ने वंश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और बायीं आंख के पास गंभीर चोट आई। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों व अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कराया तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।लोगों ने गंभीर रूप से घायल वंश को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर घायल छात्र की बहन व अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गए।वंश ने बताया एक युवक उसकी कॉलोनी में आता-जाता था। तब उसने किसी बात को लेकर रोकटोक की थी। तीन-चार दिन पहले कहासुनी हो गई तो युवक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। उसने उसका फोटो अपने दोस्तों को दिया था, जिससे पहचान कर आज उस पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के दौरान वह युवक मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे उसका झगड़ा हुआ था। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें:उत्‍तराखंड: शिक्षक की गंदी हरकत से परेशान छात्रा ने खाया जहर, मामला दर्ज

कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि छात्र ने जिस युवक का नाम बताया है, वह पूर्व में चेन स्नैचिंग के मामले में पकड़ा जा चुका है।छात्र पर हुए हमले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Share.
Leave A Reply