आज Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने Himachal assembly elections के निमित्त शिमला में आयोजित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए CTO Chowk, Mall Road, Shere Punjab, Lower Bazar, Ram Bazar होते हुए राम मंदिर तक जनसंपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन किया
बता दे कि इस दौरान उन्होंने जनता को Government द्वारा किए गए विकास कार्यों, चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं शिमला से पार्टी Candidate Sanjay Sood के पक्ष में वोट कर Himachal में भारी बहुमत वाली BJP की सरकार बनाने का आह्वान किया।