इस वक्त की बड़ी खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर रात्रि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें राज्य से जुड़े सम सामयिक विषयों की जानकारी दी।
यह भी पढ़े -*Big Breaking- ATM में कैश डालने आई टीम के साथ मौजूद गार्ड की गोली लगने से हुई मौत, जाने क्या है पूरा मामला*
बता दें की विशेषज्ञ समिति द्वारा समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर कार्य पूर्ण करने को लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार को रिपोर्ट प्राप्त होते ही समान नागरिक संहिता को कानूनी रूप देकर राज्य में लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृह मंत्री से भेंट को राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार से जोड़कर भी देखा जा रहा है।