Demo

देहरादून, 7 नवंबर 2023: उत्तराखंड में आज 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से अधिकतर कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में भी चुनाव की गहमा-गहमी बनी हुई है। वोटिंग के दौरान कॉलेज में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस को बीच बचाव के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि मारपीट फर्जी आईडी कार्ड को लेकर हुई। एक गुट का आरोप है कि दूसरे गुट के कुछ लोग फर्जी आईडी कार्ड के जरिए वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। इस बात पर दोनों गुटों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने फिलहाल किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया है।

छात्रसंघ चुनाव को लेकर देहरादून के कई कॉलेजों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले भी कई कॉलेजों में मतदान के दौरान मारपीट की घटनाएं हुई हैं।

Share.
Leave A Reply