उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि MLA Kailash Gehtodi के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई चंपावत विधानसभा में by election की तैयारी शुरू हो गई है। बता दे की यहां पर 31 May को by election के लिए मतदान होगा।
यह भी पढ़े- Dehradun में ईद के कारण ट्रेफिक रूट किया गया डायवर्ट, इन इलाकों में रूट हुए डायवर्ट,देखिए पूरा रूट प्लान
बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा by election के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है की 3 June को मतगणा होगी। सूचना के मुताबिक यहां पर BJP की तरफ से Pushkar Singh Dhami चुनाव में प्रत्याशी होंगे और जबकि वहीं CONGRESS Party की तरफ से प्रत्याशी कौन होगा यह अभी तय नहीं हो पाया है।