चमोली के विवेकानंद कॉलोनी, तल्ला नैग्वाड़ निवासी चम्पा गैरोला जब अपनी बेटी से मिलने देहरादून गईं, तो उनके घर में चोरी हो गई। लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और सास के कमरे के स्टोर में रखे लॉकर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण गायब हो चुके थे।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, चोरी गए गहनों की कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल चोरी का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की तह में जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद का सहारा लिया।
जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, इस चोरी का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि पीड़िता का ही नाबालिग पुत्र निकला। पुलिस पूछताछ में पता चला कि नाबालिग ऑनलाइन गेमिंग और महंगे शौक पूरे करने के लिए भारी कर्ज में डूब चुका था। उसने अपने दोस्तों को भरोसे में लेकर यह साजिश रची थी, ताकि चोरी किए गहनों को बेचकर कर्ज चुकाया जा सके।
यह भी पढें- उत्तराखंड पर्यटन: पर्यटकों के लिए नया आकर्षण, गढ़वाल के 52 गढ़ों की ऐतिहासिक धरोहर से होंगे रूबरू