खबर उत्तराखंड के जोशीमठ से जहाँ तहसील प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास पैकेज के तहत शुक्रवार को रविग्राम के तीन प्रभावित परिवार को 48.58 लाख रुपये का चेक वितरित किया। प्रशासन की ओर से अभी तक 9 आपदा प्रभावितों को 188.15 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है।

यह भी पढ़े -*दिल्ली दौरे पर सीएम धामी,नई दिल्ली में राष्ट्रीय सलाहकार अजित डोभाल से मिले,समसामायिक विषयों पर की चर्चा*


आपको बता दें की प्रशासन की ओर से तीन मार्च से आपदा प्रभावितों को पुनर्वास पैकेट के तहत मुआवजा वितरण कार्य शुरु किया गया। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने रविग्राम वार्ड के आपदा प्रभावित हरीश सिंह, विजेंद्र सिंह और नीलम देवी को 48.58 लाख रुपये के चेक दिए गए। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि आपदा प्रभावितों को उनके मकानों के मूल्यांकन के आधार पर मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है।

Leave A Reply