देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार शनिवार सुबह लोखंडी के पास त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर पैरापिट तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे।
इस दर्दनाक हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। पुलिस के अनुसार, सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी यात्री देहरादून के निवासी हैं और सुबह करीब 3 बजे लोखंडी घूमने के लिए निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें और सतर्कता बरतें।
यह भी पढें- Weather Update: उत्तराखंड में आज पहाड़ से मैदान तक बारिश की संभावना, तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी