केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को लेकर एक अहम notice जारी किया गया है CBSE ने Covid-19 संक्रमित छात्रों को लेकर बड़ी घोषणा की है CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा बताया गया है कि यदि कोई छात्र Corona virus संक्रमण के कारण 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दे पाता है तो Board की तरफ से ऐसे छात्रों का final result ,Term-1 के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा हालांकि CBSE Board की तरफ से Covid-19 protocol का ध्यान रखते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है संयम भारद्वाज ने कहा है कि छात्रों को Board की परीक्षा के दौरान Corona से पीड़ित होने पर Covid-19 कि रिपोर्ट के साथ इसकी सूचना देनी होगी इसके अलावा जो भी छात्र किसी भी खेल में भाग ले रहा है तो उपयुक्त प्राधिकारी से अनुमोदन की आवश्यकता होती है।
वहीं , कक्षा 10वीं के लिए CBSE Board छात्र compartment परीक्षा में तभी शामिल हो सकते हैं जब उन्हें कब compartment श्रेणी में रखा जाए Board छात्रों को किन्हीं दो विषय में compartment परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है यह परीक्षाएं 5 से 7 दिनों की अवधि में आयोजित की जाती है 12वीं कक्षा के लिए छात्र केवल एक विषय में compartment परीक्षा दे सकते हैं इस प्रकार 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सभी compartment परीक्षा 1 दिन में आयोजित की जाती है।
यह भी पढ़े – पति ने ससुराल की एक बीघा जमीन अपने नाम कराने के लिए पत्नी पर डाला दबाव, न दिला पाने पर की चाकू से मार कर हत्या।
देखिए CBSE Board की guidelines
आपको बता दें कि CBSE Board में 10वीं और 12वीं की Term-2 परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए थे CBSE Boardएग्जाम सेंटर पर हर किसी को इनका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा इन दिनों देश के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव चल रहे हैं साथ ही Covid-19 संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे हैं ऐसे में सभी Covid-19 protocol का पालन करने के साथ ही गर्मी से बचाव करने की भी सलाह दी जाती है।