Demo

शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर जब वह गर्भवती हुई तो शादी करने से इनकार कर दिया। युवती पूर्व में देहरादून में पढ़ती थी। युवती ने जब युवक के पिता से शिकायत की तो उन्होंने जान से मारने की दी धमकी । कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

युवती और युवक दोनों उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले हैं। युवती पूर्व में देहरादून में पढ़ती थी। युवती वर्ष 2018 से 2021 के बीच देहरादून के एक पालिटेक्निक संस्थान में पढ़ रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान अभिषेक चुनार निवासी पुरोला, उत्तरकाशी से हुई। धीरे-धीरे अभिषेक ने उससे दोस्ती की और उसके किराये के कमरे में आने-जाने लगा। इसी बीच उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह गर्भवती हो गई।गर्भवती होने की बात जानकर वह आग-बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा और गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। मजबूरन उसे गर्भपात की गोलियां खानी पड़ीं, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई

।जब उसने अभिषेक के पिता ओम प्रकाश को यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा उसी से शादी करेगा जो 10 लाख रुपये नकद व कार देगा। साथ ही उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को स्पीड पोस्ट से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:–Uttarakhand By-Election:कांग्रेसी दिग्गज उतरे मोर्चे पर चुनाव का बदला लेने, प्रचार में मोर्चा संभाला

थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया है कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित अभिषेक चुनार व उसके पिता ओम प्रकाश के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share.
Leave A Reply