Demo

ऋषिकेश आईएसबीटी बस अड्डे पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक बस परिचालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। शव मिलने की सूचना के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों की भीड़ और अफरातफरी के बीच पुलिस को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।मृतक की पहचान भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू के रूप में की गई है, जो ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल के निवासी थे। भरत सिंह न सिर्फ बस परिचालक थे, बल्कि बस मालिक के साझेदार भी थे। शव पर खासतौर पर सिर पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के संभावित पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस चौंकाने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और डर का माहौल बन गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सभी तथ्यों की गहन छानबीन की जाएगी और जल्द ही दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Dehradun: बिहार-झारखंड में 11 हत्याओं के आरोपी और दो लाख रुपये का इनामी, ऋषिकेश से पकड़ा गया

Share.
Leave A Reply