Demo

उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Nainital district की Mukhani Thana Police ने Station Officer Ramesh Bora की अगुवाई में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा एक चिकन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को 245 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.

साथ ही वही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि रात में थाने के Sub Inspector Anil Kumar, Constable Kundan Singh व Rajendra Singh के द्वारा Amrapali Sector में की जा रही चेकिंग के दौरान Village Nathpur Padli में कालाढूंगी रोड किनारे स्थित Chicken Shop के पास चिकन शॉप चलाने वाले 22 वर्षीय Ravi Sagar उर्फ शिवम पुत्र स्वर्गीय सुरेश सागर निवासी नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी जिला नैनीताल के कब्जे से एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा 245 ग्राम चरस बरामद की गई.

वही, जिसके बाद इस पर आरोपित को NDPS Act की धारा 8/2 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और आज न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में Amrapali Police Station के In-charge sub-inspector Anil Kumar, constable Kundan Singh व Rajendra Singh शामिल रहे।

Share.
Leave A Reply