Uttarakhand News- आज की यह खबर जो सामने आ रही है. वह हम आपको उत्तराखंड (Uttarakhand) से बताने जा रहे हैं. बता दे की अब देश-दुनिया से रेल यात्रा कर दून (Doon) आने वाले यात्रियों को नए साल से मॉडर्न सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए रेलवे की तरफ से देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun Railway Station) के पास ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। सात मंजिला इस बिल्डिंग को Public Private Partnership (PPP) में बनाया जा रहा है, जिसमें देशी-विदेशी के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का जायका मिलेगा।
साथ ही वही आपको बता दें कि इस बहुमंजिला मल्टीपरपज बिल्डिंग में तकरीबन 64 कमरे होंगे। वही, यात्रियों को इन कमरे की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) कराने की भी सुविधा मिलेगी। रात को रुकने के लिए अभी तक रेलवे यात्रियों को Gandhi Road, Prince Chowk, Tyagi Road, Rajpur Road समेत कई जगहों पर घूमना पड़ता है। ऐसे में इस बिल्डिंग के बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे (Railway) के Site Incharge Vaibhav Singh Rana ने बताया कि पीपीपी मोड (PPP Mode) में बन रहे इस बिल्डिंग पर करीब 10 Crore से अधिक खर्च होगा। रेलवे ने कंपनी को 44 साल के जमीन लीज पर दी है। बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। अब बिल्डिंग को रंग-रोगन के साथ ही फाइनल टच दिया जा रहा है।