उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर टिहरी से धन सिंह नेगी ने उत्तराखंड कांग्रेस को किया अलविदा आज दिया त्यागपत्र 2022 के चुनाव में टिकट न मिलने के कारण भाजपा से कांग्रेस में हुए थे शामिल|
कांग्रेस के टिकट पर टिहरी विधानसभा सीट से लड़े थे चुनाव अब दे दिया है इस्तीफा काग्रेस की प्राथमिक सदास्यता के सन्दर्भ में से त्याग पत्र देने के विषय में महोदय, उपरोक्त संन्दर्भ में अवगत कराना है कि मैं आप 17-3-2024 को व्यक्तिगत कारणा से अखिल भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी भी प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूँ