UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में Question Paper leak होने के मामले में गिरफ्तार शिक्षक Tanuj Sharma को Education Department द्वारा Suspend कर दिया गया।
बता दे की Tanuj Sharma NetWd GIC में तैनात था। उसे दो दिन पूर्व ही Uttarakhand STF द्वारा गिरफ्तार किया गया था। Tanuj Sharma को Suspend करने का आदेश Garhwal Circle के Additional Director of Secondary Education Mahavir Singh Bisht द्वारा दिए गए।
प्रिंसिपल द्वारा दी गई Tanuj Sharma की गिरफ्तारी की रिपोर्ट
वही, Additional Director of Secondary Education Mahavir Singh Bisht द्वारा बताया गया कि NetWd GIC के प्रिंसिपल द्वारा Tanuj Sharma की गिरफ्तारी की रिपोर्ट दी गई थी। जिसके बाद उसी रिपोर्ट की मदद से कार्रवाई की गई। वहीं Mahavir Singh Bisht द्वारा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में Teacher Tanuj Sharma की संलिप्तता पाई गई है। जिस पर STF द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसी को देखते हुए तुंरत ही उसे Suspend कर दिया गया।
वहीं, Additional Director of Secondary Education Mahavir Singh Bisht द्वारा बताया गया कि Tanuj Sharma रिहाई के बाद Divisional Additional Director Secondary Education Garhwal Mandal Pauri कार्यालय में सम्बद्ध रहेगा। Suspend रहने के समय उसे प्राविधानों के मुताबिक जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि, अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी।
अभी तक STF द्वारा 18 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
आपको बता दें की UKSSSC exam leak मामले को लेकर STF द्वारा जांच की जा रही है। जिस मामले में अब तक STF द्वारा 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के समय अहम सबूतों की मदद पर Tanuj Sharma को STF Team द्वारा पहंले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। Tanuj Sharma से की गई पूछताछ में Question Paper leak कराने में मुख्य भूमिका Hakam Singh Rawat, जिला पंचायत सदस्य जखोल की भूमिका प्रकाश में आई थी।
यह भी पढ़े- यहां स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौके पर तिरंगा फहराते समय डॉक्टर को लगा करंट, हुई मौत
Question Paper leak का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार
वही, STF Team Hakam Singh Rawat की तलाश में लगी हुई थी। जिसके ब्नाद रविवार को खबर मिली थी कि Hakam Singh Rawat अपनी Innova car से त्यूणी के रास्ते Himachal फरार हो रहा है। वही जिसके तुरंत बाद बॉर्डर पर नाकेबंदी कराई गई। स्थानीय Police द्वारा उसे त्यूणी-आराकोट मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उसे Dehradun STF Office लाया गया। Hakam Singh Rawat ने पूछताछ में UP के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पता चला है। Uttar Pradesh के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर यह प्रश्न पत्र याद करवाया था।