आज दिनाँक 09 July 2022 को थाना कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई की सुकरो नदी में 2 युवक फंसे है, जिनके Rescue करने के लिए SDRF Team की जरुरत है। बता दे की खबर मिलते ही SDRF Post Kotdwar से CT Lakshman Singh के हमराह Team मय आवश्यक Rescue उपकरणों के साथ तुंरत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वही, घटनास्थल पर पहुँचकर Rescue Team को ज्ञात हुआ कि 2 युवक नदी किनारे घूमने गए थे व नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के चलते टापू पर फंस गए।
बता दे की SDRF Team द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरंत रोप की मदद से टापू पर फंसे दोनों युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सही सलामत Rescue कर जिला Police के सुपुर्द किया गया।
युवकों का नाम व पता :-
1) अरमान अंसारी (19 वर्ष), s/o यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद
2)सैफ अली अंसारी (20 वर्ष), s/o नईम अंसारी,नजीबाबाद
SDRF Rescue Team में निम्न शामिल रहे
1)Constable Laxman Singh
2) Constable Ashish Rawat
3) Constable Jagdish Singh
4) Driver Narendra Singh