Uttarakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, Dehradun में जिला/महानगर अध्यक्षगण Dehradun महानगर के पार्षद प्रत्याशी अनुशांगिक संगठन एवम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षगणों के साथ बैठक करते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी Devender Yadav , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Karan Mahara पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Ganesh Godiyal, नेता प्रतिपक्ष Yashpal Arya , उप नेता प्रतिपक्ष Bhuwan Kapri ।
बैठक में संगठनात्मक बिंदुओं सहित वर्तमान राजनैतिक परिदृश्यों पर सविस्तार चर्चा हुई। बता दें कि
मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री Vijay Saraswat नें किया।
वहीं,राष्ट्रपति चुनाव, पार्टी के तमाम नेताओं के बीच में मनमुटाव और लगातार Congress में हो रही सेंधमारी के मुद्दों पर Uttrakhand Congress की महत्वपूर्ण बैठक आज Congress भवन में आयोजित हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहें बैठक प्रदेश प्रभारी Devender Yadav और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहें नेताओं के अनुसार बैठक भविष्य के रोडमेप क़ो बनाने के लिए आयोजित हो रही है
आपको बता दें कि CM Pushkar sing Dhami ने अंतरात्मा की आवाज सुनने की बात कही और इशारो इशारो में Congress विधायकों क़ो सलाह भी दें डाली की NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार क़ो वोट दें वही CM के इस आग्रह पर Congress अध्यक्ष करन माहरा ने भी किया पलटवार कहा CM ने Congress नहीं BJP के विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनने की बात कही है उनके अनुसार यशवत सिन्हा बीजेपी के पुराने नेता है ऐसे में बीजेपी विधायकों क़ो उनका साथ देना चाहिए