Demo

उत्तराखंड CONGRESS से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की नेता प्रतिपक्ष ना बनाए जाने पर नाराज हैं Pritam Singh. बता दे की वही साथ ही इसके पीछे एक बड़ा कारण चुनाव प्रभारी रहे Avinash Pandey की उस रिपोर्ट को भी बताया जा रहा हैं। जिसमे कहा गया हैं कि CONGRESS कि 2022 में चुनावी हार पार्टी गुटबाजी का नतीजा हैं। रिपोर्ट में साफ कहा गया की Harish Rawat, Pritam Singh के साथ साथ कई गुट बन गए जिनकी गुटबाजी के चलते CONGRESS सत्ता में नहीं आई।

बता दे की वही Pritam Singh द्वारा इस रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया गया हैं। Pritam Singh ने साफ तौर पर किसी गुटबाजी से इंकार किया हैं। उनके मुताबिक Party में कोई गुटबाजी नहीं थी और ना ही वो किसी गुटबाजी में शामिल रहे और साथ ही उन्होंने कहा की कोई इसे साबित कर दें तो मैं विधायकी से इस्तीफा दें दूंगा।

Share.
Leave A Reply