Demo

Uttarakhand News- Uttarakhand से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Prime Minister Narendra Modi के October में Pithoragarh के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए Security Agencies चौकस हो गई हैं। बता दे की Nainaisaini Airport से लेकर प्रस्तावित जनसभा स्थल सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम तक प्रत्येक घर, कार्यालय, निजी कार्यालय सभी जगह पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है।

बता दे की धारचूला के Narayan Ashram, Adi Kailash आदि स्थानों पर भी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का 11 और 12 October को Adi Kailash, Narayan Ashram में भ्रमण और Pithoragarh में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Police Station Pangla और SSB ने भी Nepal Border पर कांबिंग की। वहीं, International Border से लगे क्षेत्रों में मादक पदार्थों, अवैध शराब की बिक्री, तस्करी और सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। झूलाघाट पर भी SSB और पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही है।

वही यह भी कहा जा रहा है कि Prime Minister Narendra Modi Mayawati Ashram भी आ सकते हैं। बुधवार को DM Navneet Pandey के नेतृत्व में जिले के आला अधिकारियों ने Lohaghat GIC Sports Ground, Chhamania Stadium, Forti Helipad, Mayawati Ashram का निरीक्षण किया।

वही, DM Pandey ने किसी का नाम लिए बिना बताया कि October के पहले पखवाड़े में देश के किसी बड़े VVIP के आने को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशासन ने Mayawati Ashram के President Swami Suddhidanand Maharaj से वार्ता की। DM ने अधिकारियों को निरीक्षण के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए है।

Share.
Leave A Reply