उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Congress leader Rahul Gandhi की Parliament Membership शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। आपको बता दे की वह Kerala के Wayanad से Lok Sabha member थे। वही, खबर के मुताबिक बताया गया की Lok Sabha Secretariat से इस संबंध में शुक्रवार को एक पत्र जारी किया है। मानहानि केस में सूरत की कोर्ट द्वारा गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी। Rahul Gandhi ने 2019 में Karnataka की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है.
बता दे की इस मामले में Surat Court ने उन्हें सजा सुनाई। वही, Supreme court ने 2013 में फैसला दिया था कि अगर किसी जन प्रतिनिधि जैसे MLA या MP को 2 साल या उससे ज्यादा की सजा दी जाती है। तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। Supreme court ने कहा था कि अगर सजा के खिलाफ प्रतिनिधि ऊपरी अदालत में अपील करता है तो यह नियम लागू नहीं होगा।