उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि देहरादून International Yoga Day के अवसर पर Director General Information, Vice President Mussoorie Dehradun Development Authority Banshidhar Tiwari ने अपनी टीम के साथ Rajpur के MDDA Park में Yoga Training Camp का आयोजन कर योग के कई आसन किए. बता दे की इस मौके पर Yoga Instructor द्वारा सभी को योग के साथ-साथ खानपान व दैनिक रूटीन कैसे बेहतर किया जाए इस पर भी चर्चा की गई.
साथ ही वही इस मौके पर आपको यह बता दे की बीसी MDDA ने बड़ा ऐलान करते हुए कहां है की MDDA के Rajpur Park में प्रतिदिन निशुल्क योग शिविर का आयोजन आम आदमी के लिए किया जाएगा बहुत जल्द इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी जाएगी हर व्यक्ति स्वस्थ निरोग रहे और कोई रोग किसी व्यक्ति में धारण हो इससे पहले ही उसकी प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर हो यह हमारा प्रयास है.