देहरादून। जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वर्षों से बकाया राशि की वसूली से बच रहे लोगों पर अब जिला प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले शिवम माइंस के मालिक प्रदीप अग्रवाल की 16.21 करोड़ रुपये की संपत्ति नीलाम कर दी गई है।
तीन साल से अधर में लटकी थी वसूली
प्रदीप अग्रवाल पर 12.93 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसकी वसूली के लिए पहले भी आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी की गई थी। लेकिन ऊंची पहुंच के कारण वसूली में लगातार बाधाएं आ रही थीं। हालांकि, डीएम सविन बंसल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पहले संपत्ति अटैच कराई और अब उसकी नीलामी भी कर दी गई।
नीलामी में रुकावट डालने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
इससे पहले 20 दिसंबर को प्रशासन ने संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन इसे विफल करने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक, प्रदीप अग्रवाल ने अपने ही लोगों को नीलामी में शामिल करवाया। उस समय डिफेंस कॉलोनी निवासी संजीव थपलियाल ने 10 करोड़ की बोली लगाई थी और पहली किश्त के रूप में 2.5 करोड़ का चेक दिया, लेकिन बाद में बैंक से स्टॉप पेमेंट लगवाकर चेक बाउंस करा दिया। इस गंभीर मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने संजीव थपलियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
राजस्व वसूली में आया बड़ा उछाल
डीएम ने जानकारी दी कि सितंबर तक राजस्व वसूली का प्रतिशत सिर्फ 30% था, लेकिन अब यह 95% को पार कर चुका है। उन्होंने अधिकारियों को 100% वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और खुद हर तहसील की निगरानी कर रहे हैं।
78 लाख के बकायेदार का फ्लैट सील, होगी नीलामी
इसके अलावा, डीएम ने गोल्डन एरा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड पर भी कार्रवाई की है। रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) का 78 लाख रुपये बकाया होने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। इस पर कंपनी के फ्लैट को सील कर दिया गया है, जिसकी जल्द ही नीलामी की जाएगी।
ऊंची पहुंच अब नहीं बनेगी ढाल
अब तक कई बकायेदार ऊंची पहुंच का फायदा उठाकर बचते आ रहे थे, लेकिन डीएम सविन बंसल के कड़े रुख से साफ हो गया है कि बकायेदारों को हर हाल में बकाया चुकाना होगा, नहीं तो उनकी संपत्ति कुर्क और नीलाम कर दी जाएगी।