Demo

15 अगस्त करीबन 9 बजे हेलंग बाजार में विष्णुगांड क्रेशर के पास बना दो मंजिला मकान ढह गया । बताया जा रहा है की मकान में कुछ स्थानीय व कुछ नेपाली मूल के व्यक्ति रह रहे थे ।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ , एनडीआरएफ और पुलिस फोर्स रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंचे ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से 4 घायलों को बाहर निकाल 108 की मदत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ भेजा ।वही कड़ी मशक्कत के बाद रात करीबन 2:30 बजे 2 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों व 1 मृतक व्यक्ति को क्षतिग्रस्त भवन से बाहर निकलकर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ लाया गया ।

नाम पता मृतक-
1- अनमोल पुत्र टीका राम भंडारी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपाल
2- प्रिन्स पुत्र टीका राम भंडारी निवासी उम्र 21 वर्ष निवासी नेपाल ( आज प्रात: उपचार के दौरान मृत्यु हुयी है)

गम्भीर घायल-
1- भरत सिंह नेगी पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ उम्र 46 वर्ष (रेफर)
2- मनीष पंवार पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष (रेफर)

घायल-
1- हुकुम बहादुर पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-55 वर्ष
2- अमीता देवी पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-50 वर्ष
3- सुमित्रा देवी पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल उम्र-45 वर्ष

Share.
Leave A Reply