Demo

दूसरे समुदाय के एक नाबालिग अपने मामा के कहने पर दोनों छात्राओं को भगाकर ले गया था। पुलिस ने बनभूलपुरा से लापता नाबालिग छात्राओं को पांच दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर से सकुशल बरामद कर लिया गया ।

नाबालिगों को भागने में नाबालिग के मामा दीदी-जीजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।20 जून को नौवीं व ग्यारवी में पढ़ने वाली दो छात्राएं लापता हो गई थीं। पुलिस ने बनभूलपुरा से लापता नाबालिग छात्राओं को पांच दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर से सकुशल बरामद कर लिया ।

छात्राओं को दिल्ली से मुंबई भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस ने मंसूरपुर मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से दोनों छात्राओं व आरोपित नाबालिग को हिरासत में ले लिया। तीनों की पूछताछ हल्द्वानी में जारी है। नाबालिगों को भागने में सहयोग रहने वाले नाबालिग के मामा, दीदी- ओर जीजा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है।डीजीपी ने पुलिस टीमों को 20 हजार, डीआइजी ने पांच ओर एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम दिया है। क्षेत्र के ही एक दूसरे समुदाय के नाबालिग छात्र पर छात्राओं को भगाने का आरोप था।

तत्काल प्राथमिकी की और नाबालिग छात्राओं की तलाश के लिए एसओजी व सर्विलांस समेत चार टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग रोडवेज स्टेशन से टेंपो में सवार होकर मंगलपड़ाव की ओर जाते दिखे थे।नाबालिग की पहचान बनभूलपुरा निवासी के 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई। लोकेशन व सीडीआर से नाबालिग की लोकेशन सहसवान जिला बदायूं निकली थी।

बदायूं में नाबालिग दोनों छात्राओं को अपनी बहन नूरीन उर्फ निशा व जीजा उजैर उर्फ आसिफ के घर ले गया ।निशा व उसके पति आसिफ ने दोनों नाबालिग छात्राओं को छुपाकर रखा । छात्राओं को हल्द्वानी से भगाने में आरोपित के मामा बनभूलपुरा निवासी मो. अब्दुल शमी उर्फ भोला ने पूरा सहयोग किया।

यह भी पढ़े:- गायक सोनू निगम पहुंचे केदारनाथ धाम के दर्शन करने ; उनको देखने के लिए उमड़ी भीड़

उसी ने दोनों को भगाकर ले जाने की बात कही थी। सोमवार को बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर व मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने नाबालिगों को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।इन्हें आरोपित बनाकर किया गिरफ्तारग्राम बिहारी, थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर निवासी आमिल, मृदाटोला, थाना सहसवान, बदायूं निवासी निशा व उसका पति उजैर उर्फ आसिर, लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी अब्दुल समी उर्फ भोला व नाबालिग।

Share.
Leave A Reply