बड़ी खबर बागेश्वर विधानसभा सीट बीते 26 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। जिसके लिए आज मतदान हुआ। वहीं, आठ सितंबर को मतगणना होगी।
बता दें की मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है। मतदान शाम पांच बजे संपन्न होना था। लेकिन 5.30बजे तक भी मतदाता लाइनों में लगे रहे । शाम छह बजे तक मतदान संपन्न होने की उम्मीद जताई गई थी।
दरअसल,उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। दोपहर तीन बजे तक 45.50% मतदान हुआ। मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंचे। दूरस्थ गावों से महिलाएं पैदल चलकर वोट डालने पहुंची थी ।