![](https://doonprimenews.com/wp-content/uploads/2024/07/25_07_2024-police_23765223_m.avif)
गाजियाबाद के एक शातिर ठग ने खुद को IAS अधिकारी बताकर दून के योग प्रशिक्षक दंपती से करीब 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ठग ने अपना भरोसा जीतकर दंपती से धीरे-धीरे उधार के तौर पर रकम ली। जब शिकायतकर्ता ने पैसे और गहने वापस मांगे, तो ठग ने उनकी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो भेजकर उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी। फर्जी पहचान पत्र और स्टडी लीव का बहानाशातिर ठग, हिमांशु जुयाल, ने दून के एक योग प्रशिक्षक दंपती से संपर्क किया और खुद को IAS अधिकारी बताया। उसने फर्जी पहचान पत्र दिखाकर और वन विभाग की वर्दी में तस्वीरें दिखाकर उनका विश्वास जीता। हिमांशु ने कहा कि वह स्टडी लीव पर है और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी कर रहा है।दंपती से उधार लेकर धोखाधड़ीठग ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) का फर्जी लाइसेंस और भारतीय मानक ब्यूरो का फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर दंपती का विश्वास और भी मजबूत किया। धीरे-धीरे उसने दंपती से उधार के रूप में पैसे लेना शुरू किया। हिमांशु ने गाजियाबाद में घर के निर्माण के नाम पर 6.65 लाख रुपये, योग प्रशिक्षक की पत्नी से 3.26 लाख रुपये और पांच लाख रुपये नकद लिए। भेद खुलने पर भाग निकला ठगजब दंपती को हिमांशु पर शक हुआ और उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो हिमांशु उनके घर से सात लाख रुपये के गहने, 1.26 लाख रुपये का मोबाइल और अन्य सामान लेकर फरार हो गया। जब शिकायतकर्ता ने हिमांशु को फोन कर पैसे और गहने वापस मांगे, तो उसने उनकी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर उन्हें धमकाया। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमापटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से संपर्क करने पर पता चला कि हिमांशु कोई IAS अधिकारी नहीं है।
यह भी पढें- हरिद्वार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।इस प्रकार गाजियाबाद के इस शातिर ठग ने खुद को IAS अधिकारी बताकर दून के योग प्रशिक्षक दंपती से करीब 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की और भेद खुलने पर उनकी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर उन्हें धमकाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।