Demo

राहुल गांधी के जन्मदिन  के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसी दौरान जरुरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए अल्मोड़ा । युवा कांग्रेस ने पार्टी के युवा नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया। विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश नेगी की अगुवाई में इस दौरान जरुरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए।
यह भी पढ़े-  राष्ट्र के प्रति मोदी जी का समर्पण भाव ही उन्हें दुनिया में सबसे अलग एवं लोकप्रिय बनाता है: विस अध्यक्ष
नेगी ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर जन्मदिन सादगी के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी की राष्ट्रीय आपदा से प्रभावित लोगों को मदद कर राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल, प्रकाश बिष्ट, कमलेश कुमार राजू भट्ट, गोविंद नेगी, राजेश गिरी, नरेंद्र पाटनी, राहुल राणा, गोपाल राम, शंकर गिरी, राजू आर्य, आनन्द राम आदि मौजूद रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,Share this story

Share.
Leave A Reply