उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में जागेश्वर विधानसभा के कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल लगातार पार्टी में नए चेहरों को जोड़ने के काम कर रहे है।इसके लिए लगातार वे अपने क्षेत्र में अलग अलग गावों में भृमण कर रहे है और अलग अलग लोगों के साथ बैठकें कर रहे है। 11 अगस्त को भी गोविंद सिंह कुंजवाल के द्वारा लमगड़ा के टकोली ढैली गांव में बैठक की गई। 17 ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का दामन
टकोली ढैली में हुई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी को कुछ नए ग्रामीणों का साथ मिला है।17 ग्रामीणों ने आज इस बैठक में कांग्रेस का दामन थामा।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा इन सभी का माला पहना कर स्वागत किया गया।इस दौरान कांग्रेस समर्थकों द्वारा सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए और बेरोजगारी,महँगाई समेत कई मुद्दों पर बात चीत हुई।साथ ही गोविंद सिंह कुंजवाल के द्वारा विधायक निधि से गांव के लिए 3 लाख की योजनाओं का भी एलान किया गया।
इस बैठक में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष पूरन पांडेय भी मौजूद रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,Share this story
Related Posts
Add A Comment