Uttarakhand Election Breaking : उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में आज अलग-अलग पार्टियों के किस्मत का फैसला होना है और किसके हाथ में सत्ता लगेगी इसका पता चलना है।उत्तराखंड में भी लगातार काउंटिंग हो रही है और अपडेट भी सामने आ रहे हैं। अगर बात करें अल्मोड़ा जिले की तो शुरुआती रुझानों में बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, अल्मोड़ा की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें – Uttarakhand Election Live Result : जानिए जागेश्वर विधानसभा में मोहन सिंह महरा आगे, मिली इतने वोट की बढ़त
अल्मोड़ा की सभी 6 सीट पर भाजपा आगे चल रही है।
अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा आगे चल रहे है।बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा 400 से अधिक वोटों से आगे चल रहे है। सोमेश्वर में भाजपा 800 से ज्यादा वोट से आगे हैं।जागेश्वर में भाजपा 700,द्वाराहाट में भाजपा 559 वोट से,सल्ट में 175 और रानीखेत में भाजपा 185 वोट से आगे हैं।