Demo

पौड़ी जिले के बीरोंखाल विकासखंड के छाछीरौं गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात शराब के नशे में धुत होकर आए 30 वर्षीय अनिल ढौंडियाल ने अपनी मां रामेश्वरी देवी की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल अक्सर शराब पीने के बाद बहसबाजी करता था और लोग उससे दूरी बनाए रखते थे। घटना वाली रात अनिल की मां ने उसकी शराब पीने की आदत पर एतराज जताया, जिससे गुस्से में आकर उसने जलाने की लकड़ी से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। इस हमले से मां की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के दौरान बीच बचाव कर रही अनिल की पत्नी और बच्ची भी घायल हो गईं।

यह भी पढें- भीषण बारिश से चमोली में जनजीवन अस्त-व्यस्त, मलबा घरों में घुसा, 50 गांवों का संपर्क टूटा।

मृत मां के शव को किचन में डालकर अनिल घर से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पड़ोसी सुरेशानन्द के बेटों ने हरिद्वार से आकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह घर में खराब दही को लेकर अपनी मां से गुस्सा था, और नशे में होने के कारण उसने यह भयानक कदम उठाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Share.
Leave A Reply