Demo

कम दृश्यता और कोहरे के कारण समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोमवार को अपनी चुनावी योजना में बदलाव करना पड़ा। मुजफ्फरनगर के मीरापुर में चुनावी जनसभा में शामिल होने के लिए निकले अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर गाजियाबाद के पास खराब मौसम के चलते लैंड नहीं कर सका। इसके बाद वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

जौलीग्रांट से मीरापुर के लिए सड़क मार्ग का सहारा लेकर उन्होंने सभा में हिस्सा लिया। हालांकि, सभा समाप्त होने के बाद जब लौटने की बारी आई, तो अंधेरा और खराब मौसम फिर बाधा बन गया। विजिबिलिटी कम होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान भरने में असमर्थ रहा।

कुछ समय तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बाद अखिलेश यादव ने हरिद्वार में रात्रि विश्राम का निर्णय लिया। सपा के प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव अब मंगलवार सुबह हरिद्वार से रवाना होंगे।

यह भी पढें- उत्तराखंड में सरकारी विभागों की वेबसाइटें नए स्वरूप में, साइबर सुरक्षा होगी मजबूत

Share.
Leave A Reply