आईजी गढ़वाल ने थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन दीपक धारीवाल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी देहरादून को निर्देश दिया गया है कि किसी राजपत्रित अधिकारी से मामले की जांच कराई जाए।
निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने नववर्ष के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील और बॉर्डर क्षेत्रों में चेकिंग सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, रविवार को वीकेंड के दिन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल न तो चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद पाए गए और न ही निर्देशों का पालन करते नजर आए।
नशा तस्करी पर सख्ती के बावजूद लापरवाही
नशा तस्करी रोकने के लिए पहले से ही जारी निर्देशों के तहत कहा गया था कि यदि किसी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलती है, या अन्य थानों द्वारा उस क्षेत्र में तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को राजपुर थाना पुलिस ने कोबरा गैंग के दो विदेशी नागरिकों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में लंबे समय से रह रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह थानाध्यक्ष की नशा तस्करी रोकने में उदासीनता और कर्तव्यपालन में विफलता को दर्शाता है।
आईजी गढ़वाल का सख्त संदेश
आईजी राजीव स्वरूप ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन में जवाबदेही और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया है।