इस वक्त की खबर यूकेएसएससी पेपर लीक मामले से संबंधित है जहां STF की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है बता दें कि कुमाऊं में बीते चौबीस घंटों में ताबड़तोड़ दबिश की गई है और एक दर्जन ज्यादा लोगों से पूछताछ करके उन्हें देहरादून लाया गया है।
आपको बता दें कि रात भर चली इस गहन पूछताछ में एसटीएफ को साक्ष्य की कड़ी जोड़ने में काफी सफलता मिली है जिसमें एसटीएफ द्वारा दीपक शर्मा और आरक्षी अम्ब्रीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। बता दे की परीक्षा लीक मामले में 35.89 लाख रूपये अभी बरामद किए गए हैं और अब तक की कार्रवाई में पेपर लीक मामले में कुल 1.20 करोड़ कैश और इन्वेस्टमेंट का खुलासा हो चुका है।
इससे पहले शनिवार को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त जयजीत से महत्वपूर्ण साक्ष्य जो कि पेपर से संबंधित है बरामद किए गए थे और इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से राज खोलने की बात भी सामने आई है। इस मामले में अवैध रूप से पेपर डीलिंग में अर्जित 10 लाख रुपए और बरामद होने के साथ ही कुल रकम 47.10लाख रूपये पहुँच गई है।
यह भी पढ़े –नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बता दे कि पहले गढ़वाल में इस मामले में जांच चल रही थी और अब यह आंच कुमाऊं में भी पहुंच चुकी है अभियुक्त मनोज जोशी की पुलिस कस्टडी रिमांड में घर से साक्षर भी मिले हैं रामनगर रिजल्ट में पेपर लीक के तार जुड़े होने की खबर सामने आ रही है रजिस्ट्री आदि भी कब्जे में ली गई है। बता दे कि एसटीएफ उत्तराखंड की सर्विलांस टीम ने लाखों नंबर खंगाले हैं कुमाऊं में परीक्षा ली मामले में कई लोग रडार पर हैं।