Demo

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के तेवर ईडी की पूछताछ के बाद से और तीखे हो गए हैं। रावत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता पक्ष उन्हें डरा-धमका कर पार्टी में शामिल नहीं करा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनका मुंह खुलवाया गया तो उत्तराखंड के साथ देश की राजनीति में भी बड़ा हड़कंप मच जाएगा।

कार्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण के मामले में ईडी द्वारा लगभग 12 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद रावत ने कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वे पाखरो रेंज प्रकरण में जिम्मेदार हैं, तो उस समय के मुख्यमंत्री भी उतने ही जिम्मेदार हैं।

भाजपा के तौर-तरीकों की आलोचना करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि वह प्यार में अपना गला कटवा सकते हैं, लेकिन डर से झुकने के बजाय मरना पसंद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच होनी है, तो सभी की होनी चाहिए, न कि केवल उन्हें टारगेट किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में चार साल की मासूम के साथ स्कूल में दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी छात्रों की उम्र 6, 10 और 11 साल

Share.
Leave A Reply