Demo

रुद्रपुर के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की प्रभारी इंस्पेक्टर जीतो कांबोज ने सोमवार देर रात कोतवाली में एक तहरीर दर्ज करवाई, जिसमें 16 साल की नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह जानकारी खुद नाबालिग लड़की ने दी, जिसके बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की।चाइल्ड हेल्प लाइन रुद्रपुर की काउंसलर चांदनी ने सूचना दी कि काशीपुर में एक 16 वर्षीय नाबालिग की जबरन शादी बॉबी गुप्ता नामक युवक के साथ शिव मंदिर में करवाई गई है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एएचटीयू की टीम ममता मेहरा और हेड कांस्टेबल हरजिंदर सिंह के साथ काशीपुर पहुंची और वहां चाइल्ड हेल्प लाइन की केस वर्कर दीपा मेहरा से मुलाकात की।थाने से अतिरिक्त पुलिस बल लेकर टीम नाबालिग के घर पहुंची, जहां से नाबालिग और उसकी मां को थाने में लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान सायराबानो सामाजिक जन कल्याण समिति की सचिव राजकौर भी मौजूद रहीं।आरोप है कि राजकुमार गुप्ता के बेटे बॉबी गुप्ता के साथ 8 अगस्त को शिव मंदिर में नाबालिग की जबरन शादी करवाई गई थी।

यह भी पढें- नैनीताल में वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख का लीसा जब्त, टैंकर छोड़कर फरार हुआ चालक

एएचटीयू की तहरीर पर पुलिस ने बॉबी गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, नितिन कुमार और शादी कराने वाले पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस अब इस मामले में आरोपों की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply