Demo

उत्तराखंड के कोटद्वार में दिवाली की खरीदारी से लौट रहे ग्रामीणों की जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल भेजा गया।

हादसे का विवरण

दोपहर के समय ग्रामीण बैजरो बाजार से दिवाली की खरीदारी कर जीप से अपने गांव बिरगणा लौट रहे थे। वाहन में चालक पंकज सिंह (35) पुत्र श्याम सिंह के साथ उनकी पत्नी प्रतिमा देवी (30), बेटी पूर्वांशी (7), बेटा प्रियांशु (2) और प्रवीण सिंह (28) पुत्र रमेश सिंह अपनी पत्नी पूजा (26) के साथ सवार थे। इनके अलावा बालेन्द्र सिंह (30) पुत्र प्रेम सिंह भी जीप में मौजूद थे।

वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा

रास्ते में जीप अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया और घायलों को बीरोंखाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

सभी घायलों की स्थिति सामान्य, एक की हालत गंभीर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि अधिकतर घायलों को हल्की चोटें आई हैं। हालांकि, पूजा देवी के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उसे सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है। बाकी सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह घटना दिवाली से पहले होने वाली चहल-पहल में सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करती है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

यह भी पढें- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रय की स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार मिट्टी के दीपक और मूर्तियां

Share.
Leave A Reply