नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों के पास से करीब 58 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है। खास बात यह है कि आरोपी गांजे की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना सुबह की है, जब सीतावनी रोड स्थित वन बैराज चौकी पर पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पाटकोट रोड से एक सफेद मारुति ईको एंबुलेंस (नंबर UP21BN0419) आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर एंबुलेंस में मौजूद व्यक्ति और चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजे से भरे पांच बड़े कट्टे बरामद हुए। इन कट्टों में करीब 58 किलो गांजा पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान रणधीर सिंह (निवासी वार्ड नंबर 15, काजीपुरा, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) और अरुण कुमार निगम (निवासी ग्राम सत्तीखेड़ा, पोस्ट उदयवाला, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) के रूप में दी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना में इस्तेमाल की गई एंबुलेंस को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नशा तस्करी के लिए अपराधी अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस और एएनटीएफ की सतर्कता से उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।
यह भी पढें- Tehri Acro Festival: रोमांचक उड़ानों के बीच हादसा, 25 फीट ऊंचाई से गिरा पायलट